"वाइब्रेशन" को "वाईब्रेटर" समझ राजस्थान के IAS अफसर से उलझी स्वरा भास्कर, ट्वीटर पर जमकर हुई फ़जीहत।

अपने अभिनय से ज्यादा कारनामों से चर्चा में रहने वाली "अभिनेत्री" स्वरा भास्कर ट्विटर पर जम कर ट्रोल हुई। ट्रोल होने का कारण था राम मंदिर पर आने वाले फैसले से पहले किया गया उनका ये ट्वीट-

हिंदुओं को ज्ञान देना लेफ्ट लिबर्ल्स की पुरानी आदत रही और इसी आदत से ग्रसित स्वरा भास्कर के ट्वीट के जवाब में राजस्थान के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजय दीक्षित ने अपना जवाबी ट्वीट कर स्वरा के ट्वीट को quote करते हुए लिखा कि-"क्या बात है। इसी बात पर सभी मस्जिदों में यह भी गवाइए:
ईश्वर अल्ला तेरे नाम। पतित पावन सीताराम। 
फिर मंदिरों की guarantee प्रत्येक भारतवासी ले लेगा। पूर्ण पंथनिरपेक्ष vibration के साथ।"

Vibration का नाम देख "उत्साहित " एवं आदत से मजबूर स्वरा भास्कर ने आव देखा न ताव और और जवाबी हमला करते हुए लिखा कि "Pervert uncle not getting any action it seems.. 🤔🤔🤔🤔 Bhagwaan ki baat kartey Huey bhi vibrator soojh raha hai inhey!!! 🤭🤭🤭🙈🙈🙈🤷🏾‍♀️🤷🏾‍♀️🤷🏾‍♀️ #pervertspotted"

स्वरा के जवाब के बाद आईएएस दीक्षित द्वारा पुनः ट्वीट कर स्वरा पर करारा व्यंग्य कसते हुए उन्हें "स्वरा आंटी" कह दिया एवं लिखा-"Yeh lijiye. #SwaraAunty considers positive vibrations equal to vibrator. Bhai pervert kaun hai, do please tell aunty ji."

इसके बाद ट्विटर यूज़र्स भी कहाँ पीछे रहने वाले थे स्वरा को जवाब देने में। यूज़र्स ने भी कुछ इस तरह स्वरा भास्कर को जवाब दिया-



टिप्पणियाँ